📚 The Sabir Classes 📚
Future Perfect Tense
Definition :- जब कोई कार्य ( Work) आनेवाले समय ( future time) में एक निश्चित समय तक अवश्य समाप्त हो जायेगा , तब उसे future Perfect Tense कहा जाता हैं।
पहचान :- चुका होगा , चुकी होगी , चुके होंगे , लिया होगा , दिया होगा , खाया होगा
जैसे ;
1. वह जा चुका होगा।
2. तुम सो चुके होगे ।
3. ख़ुशी पढ़ा चुकी होगी ।
4. बच्चे खेल चुके होंगे ।
5. उसने खाना खा लिया होगा।
▪️Affirmative Sentences▪️
Rule 1 :- Subject कोई भी हो जैसे ( I, You, We, They, He, She, it, Singular noun हो या Plural noun) Subject के बाद Will have लगाकर verb की third form लगाते हैं ।
Examples ;
1. वह जा चुका होगा।
He will have gone.
2. तुम सो चुके होगे ।
You will have slept.
3. ख़ुशी पढ़ा चुकी होगी ।
Khushi will have read.
4. बच्चे खेल चुके होंगे ।
The children will have played.
5. उसने खाना खा लिया होगा।
He will have eaten food.
▪️Negative Sentence ▪️
Rule 1 :- इसमें will के बाद not लगाते हैं ।
Examples ;
1. वह नहीं जा चुका होगा।
He will not have gone.
He won't have gone.
2. तुम नहीं सो चुके होगे ।
You will not have slept.
You won't have slept.
3. ख़ुशी नहीं पढ़ा चुकी होगी ।
Khushi will not have read.
4. बच्चे नहीं खेल चुके होंगे ।
The children will not have played.
5. उसने खाना नहीं खा लिया होगा।
He will not have eaten food.
▪️Interrogative Sentences▪️
Rule 1 :- अगर Sentence क्या से Start हो तो Will कर्ता ( Subject ) से पहले लिखते हैं और फिर have के बाद verb की third form लगा देते हैं ।
Examples :
1. क्या वह जा चुका होगा ?
Will he have gone ?
2. क्या तुम सो चुके होगे ?
Will you have slept ?
3. क्या ख़ुशी पढ़ा चुकी होगी ?
Will Khushi have read ?
4. क्या बच्चे खेल चुके होंगे ?
Will the children have played ?
5. क्या उसने खाना खा लिया होगा ?
Will he have eaten food ?
▪️ मैं उम्मीद करता हूँ आपको ये Tense बहुत अच्छे से समझ आया होगा।
The Sabir Classes
By M.S Hussain sir
◾ नीचे इस video पे click करके आप Present Continuous Tense की video भी देख सकते हैं। और इस video को देखने से आपके सभी Doubts Clear हो जायेंगे ।
Future Perfect Tense Video
👉 Join the spoken English class
Join hone ke liye Message kare
YouTube :- TheSabirClasses
Instagram :- TheSabirClasses
About Author : Hello Everyone My name is Md Sabir Hussain, I have been teaching English since 2018. I have helped many people to speak English fluently and confidently. I love teaching English from Basic to Advance with step by step method.
No comments:
Post a Comment