Use of Can
पहचान :- सकता है , सकती है , सकते है , सकते हो , सकता हूँ
Note :-
1. सभी Subject के साथ Can का Use किया जाता है।
2. Can का Use तीन Condition में किया जाता है।
1. Present ability बताने के लिए
Ex;
a) मैं तैर सकता हूँ।
I can swim.
b) वह अंग्रेजी बोल सकती है।
She can speak English.
2. Permission लेने और देने के लिए
Ex;
a) तुम घर जा सकते हो ।
You can go home.
b) क्या मैं घर जा सकता हूँ ?
Can I go home?
3. Possibility बताने के लिए
Ex;
a) वह आज आ सकती है।
She can come today.
b) तुम्हें यह नौकरी मिल सकती है।
You can get this job.
No comments:
Post a Comment