Present Perfect Tense
◾Definition :- जब कोई कार्य ( Work ) वर्तमान समय ( Present time) में सम्पन्न हुआ हो , तब उसे Present Perfect Tense कहा जाता हैं।
◾पहचान ; चुका है , चुकी है , चुके हैं , चुका हूँ , या है , आ है , ई हैं , ए हैं
जैसे ;
1. वह खाना खा। चुका है।
2. मैं उसे देखा है।
3. वह अभी तक नहीं आयी है।
4. आपने एक घर खरीदा हैं।
5. खुशी ने परीक्षा की तैयारी की है।
▪️Affirmative Sentences▪️
Rule 2 ; अगर Subjects ( He, She, it या Singular noun ) हो तो Sub के बाद Has लगाकर verb की 3rd form लगाते हैं ।
Examples ;
1. वह आया है।
He has come. ( come, came, come)
2. वह गयी है।
She has gone. ( go, went, gone)
3. यह पहले से ही किया है।
It has already done. ( Do, did, Done)
4. खुशी ने परीक्षा की तैयारी की है।
Khushi has prepared for the examination. ( Prepare, Prepared, Prepared)
5. रवि ने उसे एक किताब दिया है।
Ravi has given a book to him. ( give, gave, given)
Rule 1 : अगर Subjects ( I, You, We, They या Plural noun ) हो तो Sub के बाद Have लगाकर verb की 3rd form लगाते हैं ।
Examples ;
1. मैं अभी आया है।
I have just come.
2. बच्चे खेलने गए हैं
The children have gone to play.
3. हमलोगों ने लालकिला देखा हैं।
We have seen the Red Fort.
4. आपने परीक्षा की तैयारी की है।
You have prepared for the examination.
5. मैंने उसे एक किताब दिया है।
I have given a book to him.
▪️Negative Sentence ▪️
Rule 1 : इनमें has या have के बाद not लगाते हैं ।
Examples ;
1. हमलोगों ने लालकिला नहीं देखा हैं।
We have not seen the Red Fort.
2. आपने परीक्षा की तैयारी नहीं की है।
You have not prepared for the examination.
3. बच्चे खेलने नहीं गए हैं
The children have not gone to play.
4. वह नहीं आया है।
He has not come.
5. रवि ने एक किताब नहीं दिया है।
Ravi has not given a book.
▪️Interrogative Sentences▪️
Rule 1 : अगर Sentence क्या से Start हो तो has या have कर्ता ( Sub ) से पहले लिखते हैं और फिर verb की third form लगा देते हैं ।
Examples :
1. क्या हमलोगों ने लालकिला देखा हैं।
Have we seen the red Fort ?
2. क्या आपने परीक्षा की तैयारी की है ?
Have you prepared for the examination ?
3. क्या बच्चे खेलने गए हैं ?
Have the children gone to play ?
4. क्या वह आया है ?
Has he come ?
5. क्या रवि ने उसे एक किताब दिया है ?
Has Ravi given a book to him ?
मैं उम्मीद करता हूँ आपको ये Tense बहुत अच्छे से समझ आया होगा।
The Sabir Classes
By M.S Hussain sir
और अच्छे से समझने के लिए video👇 देखे ।
👉 Join the spoken English class
Join hone ke liye Message kare
Subscribe our YouTube channel 👇
No comments:
Post a Comment